प्रधानमंत्री जिन देशों में जा रहे हैं उनकी विदेशी नीति भी बताएं: भगवंत मान

चंडीगढ़- 11 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कटाक्ष किया। विधानसभा सत्र के दौरान भगवंत मान ने फिर बयान दिया कि क्या हमें प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का हक नहीं है। वह किन देशों में जा रहे हैं और देश की विदेश नीति क्या है। यह जानना जनता का अधिकार है।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि बातें चंद्रयान की करते हैं, लेकिन सीवरेज के ढक्कन पूरे नहीं हो रहे हैं। विश्व गुरु बनने की बातें करते हैं, लेकिन हमें बुलाते नहीं हैं। मान यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि दिलजीत की फिल्म की शूटिंग पहलगाम में आतंकी हमले से पहले हुई थी, उसमें पाकिस्तानी कलाकार थे, अब फिल्म नहीं लगने दे रहे हैं। कभी हमें सरदारजी कहते हैं, तो कभी गद्दार। जबकि प्रधानमंत्री साहब खुद बिरयानी खाने पाकिस्तान चले जाते हैं।

विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद बाहर पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने गृहमंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने अमित शाह को ‘तड़ीपार’ तक कह डाला। इससे पहले गुरुवार को भी मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भगवंत मान ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर कटाक्ष किया था। भगवंत मान ने कहा था कि प्रधानमंत्री जिन देशों में जा रहे हैं, उनकी जनसंख्या दस हजार है, जबकि जहां 140 करोड़ लोग हैं, वहां वह कम रहते हैं। भगवंत मान ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि पंजाब में दस हजार लोग तो जेसीबी देखने के लिए खड़े हो जाते हैं। कहते हैं जेसीबी चल रही है। भगवंत मान के बयान पर विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताते हुए इसे दो देशों के बीच संबंधों को कमजोर करने वाला बताया था। विदेश मंत्रालय के बयान पर भी आज भगवंत मान ने पलटवार किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!