मधुबनी- 11 जुलाई। साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में घर से झूलता हुआ मिला है। मृतका की पहचान केरवा गांव के नीतीश यादव की पत्नी इंद्र देवी (25) के रूप में हुई है। मृतका का मायका बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव है। समदा गांव के रामचंद्र यादव की पुत्री है। उधर, सूचना मिलते ही केरवा पहुँचे मृतका के पिता रामचंद्र यादव ने पुत्री के शव को देखने के बाद मृतका के पति और सास के द्वारा हत्या किए जाने और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को लटका देने का आरोप लगाया। उधर, साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतका के पिता ने बताया कि उसका पति नशेड़ी था। अक्सर, शराब के नशे में उसकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता है। उसकी सास भी उसके साथ मारपीट करती थी। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार केरवा पहुँच कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की। इस दौरान एसडीपीओ ने पड़ोसियों व मृतक परिजनों से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि, फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारणों का खुलासा हो सकेगा।
