मधुबनी- 09 जुलाई। समाहर्णालय का मुख्य गेट बंद रहने के कारण जिलाधिकारी आनंद शर्मा को मुख्य सड़क पर करीब तीन मिनट इंतेजार के बाद गाड़ी पिछे करने के बाद दुसरे गेट से प्रवेष करना पड़ा। पंचायत उपचुनाव के निरीक्षण करने करीब पांच बजे जिलाधिकारी समाहर्णालय पहुंचे, परंतू मुख्य गेट बंद था और गाड़ी का हाॅरण बजते रहा, लेकिन समाहर्णालय के मुख्य गेट पर प्रतिलियुक्त कोई गार्ड नही आया और गेट नही खुला। जिसके बाद जिलाधिकारी के गाड़ियों का काफला पिछे होने के बाद दुसरे गेट से समाहर्णालय में प्रवेश कर सका।
