मधुबनी- 09 जुलाई। खजौली थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई सेना की खुफिया इकाई आर्मी इंटेलिजेंस, लखनऊ से मिली गुप्त सूचना पर की गई। जिसे एसटीएफ बिहार पटना और खजौली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात हथियार तस्कर राजीव सिंह उर्फ राजू नेपाल से हथियार लेकर इनरवा गांव के बिहारी बांध क्रॉसिंग के पास सौदा करने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ पुलिस और सशस्त्र बल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। टीम जब रेलवे क्रॉसिंग से करीब 50 मीटर पूर्व एक बगीचे के पास पहुंची, तो देखा गया कि दो व्यक्ति दो बाईक के साथ एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले में कुछ लेकर बातचीत कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। परंतू पुलिस टीम ने तत्परता से उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान खाजौली थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी 25 वर्षीय मो. हन्नान पिता मो. अख्तर एवं बेहटा गांव निवासी 60 वर्षीय राजीव सिंह उर्फ राजू पिता स्वः यदुनन्दन सिंह के रूप में हुई है। गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर प्लास्टिक झोले से दो देशी पिस्टल,एक लोहे का कार्बाइन,पांच मैगजीन और कुल 69 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो बाईक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
