मधुबनी- 09 जुलाई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत बीएलओ सुपरवाइजर सह कृषि समन्वयक चंदन प्रसाद प्रभाकर के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की तथा गहरी संवेदना व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मृतक के पिता, पत्नी, पुत्र एवं पुत्रियों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही तथा हरसंभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने स्वर्गीय चंदन प्रसाद प्रभाकर को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित कर्मी बताते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। जिलाधिकारी ने मृतक स्वर्गीय चंदन प्रसाद प्रभाकर की पत्नी को अनुग्रह अनुदान की राशि दस लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया।
