मधुबनी- 08 जुलाई। बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के मो. तुफैल के हत्याकांड का आरोपी मो. आफताब को एसआईटी ने दरभंगा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उससे पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि, 01 जुलाई के संध्या में बिस्फी पुलिस को सूचना मिली की, तुफैल को ग्रामीण मो. आफताब उर्फ अलताब चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। पुलिस पहुँची, तबतक स्थानीय लोगों ने जख्मी को मधुबनी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां मौत होने से पूर्व उसने घटना में मो. आफताब को ही आरोपी माना। एसडीपीओ ने बताया कि, एफआईआर होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की, आरोपी जयपुर भाग गया है। जिसके बाद एसआईटी जयपुर पहुँच गयी, हालांकि, इसकी भनक आरोपी को लग गयी। जिसके बाद वो जयपुर से फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि, तकनीकी शाखा व आसूचना के आधार पर आरोपी को दरभंगा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि, घटना आपसी विवाद को लेकर हुई थी। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
