MADHUBANI:- रहिका सीओ अभय कुमार 17 हजार और अंचल नाजिर आदित्य कुमार को 13 हजार रिश्वत की राशि के साथ निगरानी ने दबोचा

मधुबनी- 02 जूलाई। रहिका प्रखंड में पदस्थापित अंचल अधिकारी अभय कुमार और अंचल नाजिर आदित्य कुमार ठाकुर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई बुधवार को रहिका प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ के सरकारी आवास पर की गयी। निगरानी की कार्रवाई के बाद सीओ के परिजन और आसपास के लोग हंगामा करने लगे। जिसके बाद निगरानी के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी को सुचना देने के बाद दोनों आरोपी को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंच गयी। जहां दोनों आरोपी से घंटों पुछताछ करने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए निगरानी के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि रहिका सीओ अभय कुमार को 17 हजार और अंचल नारिज आदित्य कुमार ठाकुर को 13 हजार रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होने बताया कि उक्त कार्रवाई मधुबनी के गौसाला रोड निवासी राहुल झा पिता लाल झा के आवेदन पर की गयी है। उन्होने बताया कि निगरानी विभाग ने आवेदन मिलने के बाद पुरे मामले की जांच की। उसके बाद निगरानी थाने में कांड संख्या-47/25 दर्ज किया। वहीं आवेदक राहुल झा के द्वारा निगरानी को बताया गया कि एक जमीन रजिस्ट्री करानी है। जांच रिर्पोट भेजने के लिए रहिका सीओ द्वारा रिष्वत की मांग की जा रही है। जिसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया। जैसे निबंधन कार्यालय द्वारा सीओ रहिका से जमीन से संबंधित रिर्पोट मांगी गयी। आवेदक निबंधन कार्यालय को रिर्पोट जल्द भेजवाने के लिए सीओ रहिका से मिले। जिसके बाद रहिका सीओ ने रिर्पोट पक्ष में भेजने के एवज में आवेदक से एक लाख की मांग गयी और बताया गया कि अंचल नाजिर आदित्य कुमार से मिल लें। आवेदक द्वारा अंचल नाजिर से मुलाकात करने पर बताया गया कि एक लाख सीओ को देना पड़ेगा और 15 हजार मुझे देने होंगे। उक्त सुचना राहुल झा ने निगरानी को दी। निगरानी द्वारा जैसे-जैसे राहुल को बताया गया। वैसे ही राहुल ने अंचल को रिष्वत की राषि लेने के लिए मिलने को कहा। जिसके बाद आज बुधवार को राहुल ने अंचल नाजिर के काॅल पर आरके कालेल स्थित मंदिर के पास पहुंचा। जहां रिष्वत की राषि अंचल नाजिर आदित्य कुमार को 13 हजार रूपये दिए। उसके बाद अंचल नाजिर राहुल को लेकर सीओ को रिष्वत की राषि देने के लिए रहिका निकल गया। जहां बुधवार को सीओ के सरकारी आवास पर अंचल नाजिर के साथ राहुल पहुंचा। उससे पूर्व निगरानी टीम रहिका प्रखंड कार्यालय के आसपास जाल बिछा चुकी थी। जैसे ही राहुल ने सीओ अभय कुमार को उसके सरकारी आवास के पास रिष्वत की 17 हजार राषि हाथ में दी, वैसे ही निगरानी टीम ने सीओ और अंचल नाजिर का रिष्वत की राषि के साथ दबोच लिया। निगरानी टीम ने इस मामले में जरूरी दस्तावेज और प्रमाण भी जब्त किए हैं। दोनों आरोपी से पुछताछ के बाद निगरानी टीम देर शाम दोनों आरोपी को अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर निकल गयी। दोनों आरोपी को गुरूवार को मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में हाजिर करेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!