मधुबनी- 28 जून। राष्ट्रीय जनता दल नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मधुबनी पहुंचने पर राजद कार्यकर्ता द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि इस बार जनता के सहयोग से तेजस्वी की सरकार बनना तय है। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा की सरकार संविधान पर हमला कर रही है और उसे बदलने की साजिश रच रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक राजद है, तब तक किसी को संविधान की ओर आंख उठाकर देखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। संविधान की रक्षा के लिए हम अपनी जान तक देने को तैयार हैं। हरहाल में एनडीए सरकार को बाबा साहेब के बनाए संविधान का पालन करना होगा। श्री मंडल ने चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन किए जाने पर घोर विरोध जताया। उन्होने कहा कि एक साजिष के तहत मतदाता सूची में संशोधन अभियान चलाने की घोषणा की गयी है, जिसका राजद विरोध करेगी। उन्होने की मतदाता सूची से अल्पसंख्यक, दलित,महादलित,पिछड़ा और अतिपिछड़ा जाति के मतदाताओं की संख्या कम करने के लिए मतदाता सूची में संशोधन अभियान चलाने की घोषणा हुई है। जिसका राजद सड़क पर उतर कर विरोध करेगी। उन्होने एनडीए सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि एनडीए सरकार बिहार को बर्बादी की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि आज बिहार का युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार जनहित की बात करने के बजाय जनता को केवल ठगने में लगी हुई है। श्री मंडल ने कहा कि देश की जनता अब भाजपा और एनडीए की असलियत जान चुकी है। चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, परंतू बाद में उन्हें निभाने की कोई कोशिश नहीं की जाती है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों को पहचानें और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकें, जो उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। मौके पर राज्यसभा सदस्य डा. फैयाज अहमद,पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अषरफ फातमी,विधायक ललित यादव,विधायक भरत भूषण मंडल,जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव,पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रामाषिष यादव,पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव,जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत,आसिफ अहमद,हरिभूषण राउत,जिला पार्षद मो. रेजाउद्दीन,पूर्व जिलाध्यक्ष बीरबहादुर राय,आरिफ जिलानी अंबर,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष भरत भूषण यादव,जयजयराम यादव,मो.जसीम उर्फ आले बाबू,मो.असलम,सूरेन्द्र चोधरी,सईद अनवर समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
