बिहार

MADHUBANI:- दिशा के बैठक में बोले सांसद आरपी मंडल, कहा- सभी के सहयोग जिले के विकास में तेजी लाई जाएगी

मधुबनी- 14 जून। स्थानीय डीआरडीए के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति अध्यक्ष सह सांसद रामप्रीत मंडल के अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की हुई। सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम ने नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2018-19 में कुल 4139 आवास स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत आवास में से 3822 आवास ईकाईयों का जियो टैगिंग करते हुए 3535 लाभुकों को प्रथम किस्त, 1920 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 1226 लाभुकों को तृतीय किस्त एवं 945 लाभुकों को चतुर्थ किस्त का भुगतान किया गया है। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व से निर्मित पंचायत सरकार भवन 76 है। पंचायत सरकार भवन के सीमांकन की संख्या 172 है। पंचायत सरकार भवन के नयी चिन्हित भूमि की संख्या-126 है। शेष 12 पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया में है। जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई एवं अध्यक्ष द्वारा इसकी सतत निगरानी के भी निर्देश दिए गए। कचड़ा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में निर्देशक डीआरडीए द्वारा जानकारी दी गई कि मधुबनी जिला अन्तर्गत सभी 386 पंचायतों में डब्ल्यूपीएल निर्माण लक्ष्य के विरूद्ध 319 का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। तथा शेष पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। 382 पंचायतों में कचरा उठाव का कार्य प्रारंभ है। प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई अधिष्ठापन के तहत जिला स्तर पर एक एवं प्रत्येक अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत एक-एक इकाई का अधिष्ठापन किया जाना है, जिसके तहत पंडौल प्रखंड के सकरी पूर्वी पंचायत में इकाई का अधिष्ठापन करते हुए प्लास्टिक अवशिष्ट का निस्तारण किया जा रहा है, जबकि रहिका एवं जयनगर में मशीन की खरीदारी कर ली गई है और बिस्फी एवं झंझारपुर में खरीदारी प्रक्रियाधीन है। आईएचएचएल के तहत 109996 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने हेतु चिन्हित किया गया है। जिसके विरूद्ध 85265 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है। सामाजिक सुरक्षा के।समीक्षा के क्रम में सहायक निर्देशक ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजनपेशन योजना में आवेदक की संख्या-245424 है और भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या- 239234 है। इदिरा गांधी रा० वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदक की संख्या-228732 है एवं भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या-226348 है। वहीं लक्ष्मीबाई सा०सु० पेंशन योजना में आवेदक की संख्य-19118 है एवं भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या-18725 है। इंदिरा गांधी रा० विधवा पेंशन योजना में आवेदक की संख्या-37937 है और भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या-37450 है। इंदिरा गाँधी रा० दिव्यागता पेंशन योजना में आवेदक की संख्या-8366 है और भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या-8221 है। बिहार दिव्यांगता पेंशन योजना में आवेदक की संख्या-31447 है एवं भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या-30868 है। इसके पहले सांसद सह अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं सक्रिय प्रयास से जिले के विकास में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जिले की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने एवं उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए धन्यवाद भी दिया। सबसे पहले पूर्व की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जहाँ अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ रखा, वहीं जिला के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सदस्यों द्वारा सड़को की मरम्मती, रख रखाव वाले सड़कों की औचक जांच,उर्वरक की कालाबाजारी,स्वास्थ्य सुविधाओं,नल-जल योजना आदि से संबधित पूछे गए प्रश्न के अलोक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न योजनाओं की जांच किया जाएगा। बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा जिले की खराब सड़कों के सर्वेक्षण और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, उद्यान,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग,कल्याण विभाग,नगर निगम एवं नगर पंचायतों में आवास, नेशनल हाईवे,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,सामाजिक सुरक्षा,बाल विकास परियोजना आदि से जुड़े मामलों पर भी गंभीर और सकारात्मक चर्चा हुई एवं अध्यक्ष द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बात कही गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं, इसे गंभीरता से लेकर इस पर अमल किया जाएगा साथ ही प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को अविलंब मोटरेबल करवाया जाएगा। बैठक में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह सांसद अशोक कुमार यादव, विधायक रामप्रीत पासवान, अरुण शंकर प्रसाद,एमएलसी घनश्याम ठाकुर,एमएलसी अंबिका गुलाब यादव,जिला पदाधिकारी, मधुबनी सह सदस्य सचिव (दिशा) आनंद शर्मा, उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह,एडीएम मुकेश रंजन,सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button