BIHAR:- सीतामढ़ी के यूवक का मधुबनी में मिला फंदे में लटका शव, जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी- 05 जून। नगर थाना क्षेत्र के गदियानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 28 वर्षीय युवक का शव उसके ननिहाल स्थित घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी लाल बाबू प्रसाद चोधरी के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गई है। गोविंद लंबे समय से अपने ननिहाल केदार प्रसाद चोधरी के घर रह रहा था और मधुबनी के बड़ा बाजार में चाय की दुकान चलाता था। घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सदरएसडीपीओ राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के साथ बुलाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गोविंद के माता-पिता की मृत्यु लगभग छह महीने पूर्व हो चुकी थी। वहीं ननिहाल में भी अब उसका कोई परिजन नहीं बचा था। वह अकेला जीवन व्यतीत कर रहा था। मृतक का सामाजिक रूप से कोई विवाद नहीं था। लेकिन पारिवारिक अकेलेपन ने उसे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर किया हो, ऐसा संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है और मामले की जांच जुटी हुई है। वहीं एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। घटना स्थल पर एफएसएल टीम पहुंच गयी है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!