देशभर में कोरोना के मामलाें ने बढ़ाई चिन्ता, 24 घंटे में चार की मौत

नई दिल्ली- 02 जून। देशभर में कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या से वायरस को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। काेराेना की नई लहर में जनवरी से अब तक 28 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत हाे चुकी है। देश में कोराेना के एक्टिव मामलों की संख्या की 3961 हो गई है।

सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के मामलों में सबसे पहला स्थान केरल का है, जहां 1435 एक्टिव मामले सामने आए हैं। उसके बाद महाराष्ट्र है जहां 506 और दिल्ली में 483 एक्टिव मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 331, गुजरात में 338 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3961 है और पिछले 24 घंटों में कुल चार मौतें हुई हैं। इसके साथ जनवरी से अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से एक मौत दिल्ली से दर्ज की गई है, जो एक 22 साल की महिला थी, जिनको पहले टीबी की बीमारी थी। इसके साथ कोरोना से एक मौत तमिलनाडु से दर्ज की गई है जिसमें एक 25 साल के पुरुष की मौत हो गई है। मृतक को अस्थमा की समस्या थी। केरल से और महाराष्ट्र से एक एक कोरोना से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के मामले में यह उछाल उभरते हुए वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 के कारण बताया जा रहा है, जब कि जेएन.1 अभी भी प्रमुख स्ट्रेन बना हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर स्वच्छता बनाए रखने की चेतावनी दी है। जिन वयस्कों को पहले से ही कोई बीमारी है और जो वैक्सीन या बूस्टर डोज नहीं लगवा पाए हैं, उनमें कोरोना वायरस का खतरा अधिक है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!