
BIHAR:- मधुबनी में अखिल भारतीय वैश्य सूड़ी समाज का सम्मेलन आयोजित, सम्मेलन में बोले पूर्व मंत्री समीर महासेठ, कहा- वैश्य समाज को अधिकार के लिए संगठित होकर आवाज उठाने की जरूरत
मधुबनी- 01 जून। अखिल भारतीय वैश्य सूड़ी समाज का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को मधुबनी शहर के एक निजी होटल के हाॅल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य सूड़ी समाज के अध्यक्ष विष्णु कुमार राउत ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ उपस्थित थे। सम्मेलन की शुरुआत वैश्य सूड़ी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पूर्वजों की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद हुई। समाज के प्रति एकजुटता और अधिकारों की लड़ाई को लेकर पूरे आयोजन में उत्साह देखा गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री महासेठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्य समाज एकजुट हो, यदि हमें अपना अधिकार प्राप्त करना है, तो संगठित होकर आवाज उठानी होगी। समाज की संख्या अधिक होने के बावजूद यह आज भी पीछे है। सरकार को चाहिए कि वैश्य समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर सभी सुविधाएं और लाभ उपलब्ध कराए। सुड़ी समाज संगठन के संरक्षक हनुमान प्रसाद राउत,सचिव संतोष सम्राट एवं नागेंद्र राउत ने आगामी 8 जून को पटना के गांधी मैदान में होने वाले रैली के लिए सभी से एकजुट होकर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार से अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष तेज करना होगा। मौके पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद,वैधनाथ प्रसाद,पूर्व विधायक केदार प्रसाद,अरविंद पूर्वे,कमलेश कारक,मनोज कुमार मुन्ना,दीप्ति राउत आदि ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सूड़ी समाज के लोग उपस्थित थे।