
MADHUBANI:- फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शहर में खुला सिनेमा हाॅल
मधुबनी- 01 जून। मधुबनी शहर और जिले के फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब उन्हें मनोरंजन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि मधुबनी शहर के सूड़ी स्कूल स्थित सिनेप्लेक्स सिनेमा हॉल का भव्य उद्घाटन हो गया है। जिसका उद्घाटन पूर्व उद्योग मंत्री सह शहरी विधायक समीर कुमार महासेठ,डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान और हॉल के संस्थापक संजीव कुमार महासेठ,अक्षित महासेठ ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर किया। मौके पर विधायक श्री महासेठ ने कि मधुबनी जिले में एक भी सिनेमा हॉल नहीं था, जिससे लोग फिल्म देखने के लिए दरभंगा या अन्य शहरों का रुख करते थे। जिले की 40 लाख की आबादी को अब अपने ही मधुबनी शहर में यह सुविधा मिल गई है। उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल खुलने से न केवल मनोरंजन की सुविधा होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान सिनेमा हॉल के संस्थापक को बधाई देते हुए कहा कि पहले मधुबनी में तीन सिनेमा हॉल थे, जो अब बंद हो चुके है। मधुबनी शहर में आने वाले मेहमानों या स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन का कोई साधन नहीं था। लेकिन अब यह समस्या खत्म हो चुकी है। हॉल के संस्थापक ने अक्षित महासेठ ने बताया कि सिनेप्लेक्स में दर्शकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां प्रतिदिन 10 से 12 शिफ्ट में फिल्में चलाई जाएंगी। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। साउंड सिस्टम,आरामदायक सीटिंग और एयर कंडीशन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हॉल में उपलब्ध हैं।