
बिहार
भाजपा घर-घर सिंदुर पहुंचाने का करने जा रही ड्रामाः जेपी सेनानी
मधुबनी- 29 मई। भाजपा द्वारा घर-घर सिंदुर पहुंचाने के कार्यक्रम को नौटंकी बताते हुए जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद ने कहा कि जो सरकार जम्मु-कष्मीर में बहनों की सिंदुर की सुरक्षा नही कर पायी, वह आज घर-घर सिंदुर पहुंचाने की बात कर रही है। उक्त बातें श्री राउत ने गुरूवार को प्रेस बयान जारी कर के कहा। उन्होने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोट बटोरने के लिए बिहार में सिंदुर पहुंचाने का ड्रामा कर रही है। वहीं श्री राउत ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री बेटी बचाओ का नारा लगा रहे हैं, तो वहीं भाजपा के नेता द्वारा एनएच पर बेटी की आवरू को लुटी जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री खामोस हैं। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की महिलाऐं इसका हिसाब लेगी।



