BIHAR:- मधुबनी जिले में बड़े पैमाने पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 26 से 28 मई तक जिला भर में चलेगा विशेष अभियान

मधुबनी- 24 मई। जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से अपील किया है कि विषेष अभियान का अवश्य लाभ उठाऐं और सभी पात्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। अभी तक जिले में कुल 1530178 पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया गया है। मधुबनी जिला के 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 7262 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मधुबनी जिले में चलाई जा रही विशेष अभियान 26 मई से 28 मई 2025 की सफलता को लेकर प्रेस वार्ता किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंर्तगत लाभुकों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार किया जाता है। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 4038965 है। जिसमें कुल 1530178 पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला के 70 वर्षी या उससे अधिक उम्र के कुल 7262 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन योजना योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में कुल 23 सरकारी अस्पताल तथा 24 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है। जिसमें पात्र लाभार्थी चिकित्सा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मधुबनी जिला में 26 मई से 28 मई 2025 तक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निम्न पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे। राशन कार्ड अधिकारी परिवार के सभी सदस्य, आशा कार्यकर्ता एवं उनके परिवार के सभी सदस्य,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके परिवार के सभी सदस्य,भवन व अन्य का निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित मजदूर एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उक्त विशेष अभियान के दौरान सीएससी कार्यकर्ता,पंचायत कार्यपालक सहायक आशा वर्कर द्वारा घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से अपील किया की चलाया जा रहे हैं अभियान का अवश्य लाभ उठाएं एवं सभी पत्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव हेतु 14555/104 पर संपर्क किया जा सकता है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!