
बिहार
BIHAR:- मधुबनी के मेयर पर नामांकन में न्यायालय संबंधित तथ्यों को छुपाने का आरोप, राज्य निर्माचन आयोग ने मधुबनी DM को भेजा पत्र
पटना- 21 मई। मधुबनी के मेयर अरूण राय पर नामांकन में न्यायालय संबंधित तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने मधुबनी के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विस्तृत जानकारी मांगा है।
15 मई 2025 को राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी के द्वारा मधुबनी के जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मधुबनी के कैटोला शंभुआर निवासी महादेव ठाकुर पिता स्वः बौउन ठाकुर से परिवाद पत्र प्राप्त हुआ है, जो मधुबनी नगर निगम के मेयर अरूण राय के खिलाफ नगर निगम निर्वाचन 2023 के नामांकन के शपथ पत्र में न्यायालय संबंधित तथ्यों को छुपाने से संबंधित आरोप लगाया है। परिवाद के साथ उप विकास आयुक्त मधुबनी का जांच प्रतिवेदन पत्रांक-52 दिनांक-03 अप्रैल 2025 जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी को संबोधित है, संलग्न किया गया है। उक्त परिक्षेत्र में परिवाद पत्र मतव्य के साथ तथ्यात्मक प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग बिहार को भेजना सुनिश्चित की जाय।