
MADHUBANI:- बहन की शादी के लिए पांच लाख रूपये लेकर जा रहे भाई से मलमल गांव में दिनदहाड़े लुट
मधुबनी- 14 मई। कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में बुधवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात हुई। बहन की शादी के लिए पांच लाख रुपए लेकर जा रहे युवक मो. अंजार से बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने पहले कार को ओवरटेक किया। उसके बाद पिस्टल दिखाकर कार रुकवाई और रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित मो. अंजर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी हैं। वह अपनी छोटी बहन की शादी के लिए अपनी बड़ी बहन से पांच लाख रुपए लेने रहिका गया था। बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह कार से दो दोस्तों के साथ जानकीनगर लौट रहा था। तभी मलमल गांव के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने कार का शीशा खुलवाकर अंजार के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और कार की चाबी छीन ली। इसके बाद सीट पर रखा रूपया से भरा थैला लूटने के बाद अपराधियों ने अंजार और उसके साथियों का मोबाइल भी छीनकर नहर में फेंक दिया और फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अबतक लुट वारदात का कोई सुराग नही लग सका है। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलुआही-मलमल मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जहां पुलिस ने द्वारा जल्द मामले का खुलासा का आश्वासन दिया,उसके बाद जाम हटवाया गया। डीएसपी मनोज राम ने बताया कि तकनीकी टीम के साथ मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस पीड़ितों से पूछताछ कर रही है।