कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार

बेंगलुरु- 21 अप्रैल। कर्नाटक के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में सोमवार को एचएसआर लेआउट पुलिस थाने की टीम ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश की हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के वे इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए गए। इस वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी। पति की मौत के बाद पल्लवी ने थाने को इसकी सूचना दी।

बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर पूर्व डीजीपी की पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि उसकी मां पल्लवी पिछले एक सप्ताह से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। धमकियों के कारण पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। दो दिन पहले छोटी बहन कृति वहां गई और पिता को उनकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई। दोनों अक्सर पिता से झगड़ती थीं। पुलिस की पूछताछ में पल्लवी ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में हत्या की। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बिहार के मूल निवासी ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी रहे। उन्होंने अपना करियर हरपनहल्ली में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर शुरू किया था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!