जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की धूम, फिल्म शोले और राज मंदिर टॉकीज की गोल्डन जुबली का जश्न मना

जयपुर- 09 मार्च। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में शनिवार को शुरू हो चुका है। रविवार को यहां आईफा ने राज मंदिर सिनेमा और फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि स्कूल के दिनों में बंक कर यहां फिल्में देखने आती थीं।

जबरदस्त हिट रही फिल्म ‘शोले’ और नगर का सबसे सुंदर टॉकीज राज मंदिर सिनेमा दोनों ही इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहे हैं।आज सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस विशेष स्क्रीनिंग समारोह में फिल्म से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर राज्य की

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि बचपन से सूरज बड़जात्या की हर फिल्म देखी है और वे हमेशा यादगार रही हैं। उन्होंने राज मंदिर के सुराणा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यहां से उनका पारिवारिक नाता रहा है और वे इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी के तौर पर शामिल हुई हैं।

उपमुख्यमंत्री ने सिनेमा हॉल से जुड़ी अपनी यादों का भी जिक्र करते हुए कहा कि राज मंदिर से उनकी कई यादें जुड़ी हैं और बचपन में उनकी कोशिश रहती थी कि उन्हें बॉक्स में सीट मिल जाए। उन्होंने रमेश सिप्पी और सूरज बड़जात्या की फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्में मील का पत्थर साबित हुई हैं और उन्होंने इतिहास रचा है।

समारोह में फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने कहा कि राज मंदिर से उनका भावनात्मक रिश्ता है, क्योंकि उनकी सात फिल्में यहां प्रदर्शित हुई हैं। उन्होंने याद किया कि जब ‘मैंने प्यार किया’ यहां रिलीज हुई थी, तब कहा गया था कि फिल्म का कबूतर भी हिट है और हीरो भी। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे।

समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित कई सालों बाद ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर एक साथ डांस करेंगे। करीना कपूर खान, शाहिद कपूर और कृति सेनन भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। अवॉर्ड नाइट की मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईफा अवॉर्ड्स में राजस्थान के 150 से अधिक लोक कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस आयोजन से राजस्थान की कला और परंपराओं को वैश्विक मंच मिलेगा। बॉलीवुड और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का यह संगम जयपुर को रोशनी और सितारों से भर देगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!