मधुबनी- 03 फरवरी। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार की शाम बेनीपट्टी के कटैया पहुँचे। जहां वे पुलिस के बर्बरतापूर्ण मारपीट में जख्मी मौलाना फिरोज से भेंट की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले मौलाना फिरोज के साथ हुई पुलिसिया कार्रवाई की पूरी जानकारी ली। मौलाना फिरोज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बताया की, पुलिस ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। मारपीट किया और पुलिस अपने पक्ष में बयान का वीडियो रिकॉर्डिंग किया। फिरोज से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा की, वे इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे,आखिर, उस डीएसपी पर क्यों नहीं कार्रवाई हुई। सिर्फ निलंबन से काम नहीं चलेगा,एसपी से अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की, बेनीपट्टी में कई हत्याओं के मामले का खुलासा नहीं हुआ। बसैठ के राहुल झा के साथ पुलिस ने मारपीट की, हरिमोहन झा की हत्या हुई, ऑटो ड्राइवर मुन्ना झा के हत्या में नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई। नेता प्रतिपक्ष ने मौलाना फिरोज से मारपीट में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने को कहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, मधुबनी और दरभंगा में एनडीए के सांसद और विधायक है। यहां का पुलिस का बेकाबू है। उन्होंने कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए एसपी से कहा कि, इन घटनाओं का खुलासा करे और संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने मानवाधिकार आयोग को इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की। वहीं, तेजस्वी यादव ने मुख्यालय बुलाये गए डीएसपी पर एफआईआर कराने की भी मांग की। मौलाना फिरोज से मिलने के बाद तेजस्वी यादव फिरोज के छत पर पहुँच कर बाहर खड़े लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान शक्ति सिंह यादव,राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, पुर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी,विधायक भारत भूषण, पूर्व विधायक सीताराम यादव,जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव,राजेश यादव सहित कई राजद नेता मौजूद थे।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)