मधुबनी- 02 फरवरी। बेनीपट्टी थाना के कटैया गांव के मौलाना मो. फिरोज के साथ हुई पुलिस की कथित बर्बरतापूर्ण कार्रवाई पर राजनीतिक उबाल आ रही है। मो. फिरोज का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने इस कृत्य की निंदा की है। वहीं, अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कल 03 फरवरी सोमवार को दिन के करीब 3ः50 बजे बेनीपट्टी के कटैया पहुंचेंगे। जिसकी पुष्टि राजद नेता सह पूर्व जिला पार्षद राजेश यादव ने की है। मालुम हो कि गत तीन दिन पूर्व बेनीपट्टी थाना की पुलिस महमदपुर पुल के निकट वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान ससुराल से बाइक से लौट रहे कटैया गांव के मौलाना मो फिरोज को भी जांच के लिए रुकने के लिए कहा गया। जहां बताया जा रहा है कि मो. फिरोज चंद कदम आगे जाकर बाइक रोके, जिससे नाराज पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। मो. फिरोज का आरोप है कि पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर पिटाई की। जिसके बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ा गया। जिसके बाद वो इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी गये।