बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का 100 वर्ष पुरा होने पर समारोह आयोजित, मौके पर बोले संघ के जिला सचिव शम्भू झा, कहा- सरकार और शिक्षकों के बीच सौम्य वातावरण की आवश्यकता

मधुबनी- 22 जनवरी। सौ वर्ष पूरे होने पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आदेशानुसार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मधुबनी के कार्यालय में जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद के अध्यक्षता में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला सचिव वेचन झा ने कहा कि आज कार्य पद्धति तकनिकों के साथ बदल रहा है। उक्त परिप्रेक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए संघ को अत्यधिक प्रासंगिक बनाने की आवश्यकता है। जिला सचिव शम्भु कुमार झा ने कहा कि विगत दो वर्षों से शिक्षक भययुक्त वातावरण में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। आज आवश्यकता है कि सरकार एवं शिक्षकों के बीच सौम्य वातावरण तैयार किया जाय, जिसमें शिक्षक संगठनों का महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रेस प्रबंधक गौरी कान्त मिश्र ने कहा कि सरकार एवं सरकार के तंत्र संघ संगठन एवं शिक्षकों के साथ सुधार के नाम पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। जिसका राज्य के शैक्षिक वातावरण पर प्रतिकूल असर पर रहा है। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार,जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रमंडलीय सचिव समीर अभिषेक,सम्पादक रंजीत पासवान,कार्यकारिणि सदस्य उदयनजी,अखलेश ठाकुर,आभा कनक,बजी अहमद,संयुक्त सचिव अंजनी कुमार,अशोक कुमार,बसंत ठाकुर,डॉ.धीरज कुमार,मो. रिज्वानुल्लाह, लालवच्चन,शिक्षिका मधु कुमारी,अभय कुमार,सुनील मिश्र,रविन्द्र कुमार, आशुतोष प्रवीण,विजय कुमार समेत सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!