बांग्लादेश में चुनाव कराने के लिए सरकार की ओर से तय समयसीमा का पालन किया जाएगा: निर्वाचन आयोग

ढाका- 20 जनवरी। बांग्लादेश चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने रविवार को कहा कि अंतरिम सरकार की ओर से तय समयसीमा के भीतर ही आम चुनाव कराए जायेंगे। साथ ही आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए आवश्यक तकनीकी उपकरण सौंपे गए। चुनाव आयोग को यूएनडीपी से डेटा संग्रह के लिए 175 लैपटॉप, 200 स्कैनर और 4,300 बैग मिले हैं।

सीईसी ने एक समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24’ के हवाले से कहा, “हम मुख्य सलाहकार की ओर से घोषित समय-सीमा पर ध्यान केंद्रित करके उस दिशा में काम कर रहे हैं।” पिछले महीने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा था कि देश में अगला आम चुनाव 2025 के अंत या 2026 की पहली छमाही में हो सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा था कि चुनाव का समय काफी हद तक राजनीतिक आम सहमति और उससे पहले किए जाने वाले सुधारों की सीमा पर निर्भर करेगा। हालांकि निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन करने में छह महीने का समय लगेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!