राष्ट्रपति मुर्मु और सिंगापुर के राष्ट्रपति ने राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने पर जारी किया लोगो

नई दिल्ली- 16 जनवरी। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के विषय पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में राजनीतिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर एक संयुक्त लोगो का भी अनावरण किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि संयुक्त लोगो में भारत और सिंगापुर के राष्ट्रीय झंडे और राष्ट्रीय फूलों के रंग और ऐसे तत्व शामिल है, जो दोनों देशों के बीच स्थाई दोस्ती, आपसी विश्वास और साझा मूल्यों के प्रतीक हैं।

मेहमान नेता से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी मुलाकात की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कौशल विकास मंत्री जयंत सिंह ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान मंत्रियों ने संबंधित क्षेत्र के विषय में उनसे व्यापक चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत की पहली राजकीय यात्रा पर आए सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम का आज सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर थर्मन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में राष्ट्रपति थर्मन ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!