खो-खो विश्व कप 2025: भारत की पुरुष टीम ने भूटान को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली- 16 जनवरी। भारत की पुरुष खो-खो टीम ने गुरुवार रात आईजी इंडोर स्टेडियम में भूटान को 71-34 के बड़े अंतर से हराकर खो-खो विश्व कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

पहले टर्न में भारत का शानदार प्रदर्शन—

मैच की शुरुआत से ही भारत का दबदबा रहा। पहले टर्न में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 32 अंक अर्जित किए। स्काई डाइविंग कौशल और शानदार चपलता के साथ टीम ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

दूसरे टर्न में डिफेंस का जलवा—

दूसरे टर्न में भारतीय टीम ने अपने बेहतरीन डिफेंस का प्रदर्शन किया और भूटान को मात्र 18 अंक तक सीमित रखा। भूटान ने आक्रामकता तो दिखाई, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और सटीक विपक्षी प्रबंधन ने उनकी गति पर रोक लगा दी।

तीसरे टर्न में भारत का दमदार वापसी—

तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने नए जोश के साथ आक्रमण किया। निखिल के असाधारण स्काई डाइविंग कौशल ने उन्हें मैच का स्टार बना दिया। टीम ने इस टर्न में 36 अंक जोड़े और अपने प्रभुत्व को और मजबूत किया।

भूटान के प्रयास नाकाम—

भूटान के अंतिम आक्रमणकारी टर्न में भी भारत का नियंत्रण बना रहा। भूटान निर्धारित समय के अधिकांश हिस्से में संघर्ष करता दिखा और सिर्फ 9 अंक जोड़ सका।

महिलाओं ने भी मलेशिया पर दर्ज की बड़ी जीत—

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने मलेशिया पर 80 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी।

महिला टीम ने मैच के चारों टर्न में शानदार खेल दिखाया। डिफेंडर भीलर ओपिनबेन और मोनिका के प्रदर्शन ने मैच में भारत का दबदबा बनाया। टर्न 2 में मोनिका और निर्मला भाटी ने बढ़त को मजबूत किया, जबकि टर्न 3 में सुभाश्री सिंह ने ड्रीम रन का नेतृत्व किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!