
BIHAR:- मधुबनी के बेनीपट्टी में देह व्यापार के शक पर रेस्ट हाउस में छापेमारी में संचालक गिरफ्तार
मधुबनी- 11 जनवरी। बेनीपट्टी पुलिस ने उच्चैठ स्थित एक रेस्ट हाउस में छापेमारी की है। रेस्ट हाउस से पुलिस ने एक युवक और संचालक को हिरासत में लिया है। वहीं, महिला भी रेस्ट हाउस से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों ने शनिवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे एक युवक और एक युवती को रेस्ट हाउस में घुसते देख हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुँच गयी। जहां आक्रोशित लोगों ने मौके पर डीएसपी निशिकांत भारती को बुलाने की मांग की। कहा कि, गत छह माह पूर्व भी डीएसपी के द्वारा देह व्यापार के शिकायत पर छापेमारी किया गया था। एफआईआर दर्ज हुई थी और रेस्ट हाउस को सील किया गया था। उधर, हंगामा बढ़ता देख डायल 112 की टीम ने इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना को दी। जिसके बाद एसएचओ सह प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार गुप्ता, अपर एसएचओ कंदन बास्की दल बल के साथ पहुँच कर रेस्ट हाउस में छापेमारी की। जहां संचालक पंकज कामत को फिर से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गत छह माह पूर्व वर्तमान डीएसपी निशिकांत भारती ने इसी रेस्ट हाउस में रेड किया था। उक्त छापेमारी में भी महिला और युवक बरामद हुए थे। इस संबंध में एसएचओ सह प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता ने बताया की, फिलहाल रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है। जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।