बाढ़ और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त राजमार्ग बनाने के लिए NEPAL ने जापान से मांगी 1000 करोड़ की मदद 

काठमांडू- 05 जनवरी। सितंबर के अंतिम सप्ताह में नेपाल में भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके वीपी राजमार्ग के विभिन्न सड़क खंडों के पुनर्निर्माण के लिए नेपाल सरकार ने जापान से 1000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है। इस राजमार्ग का निर्माण पहले भी जापान सरकार के ही आर्थिक सहयोग से किया गया था।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को नेपाल में जापान के राजदूत किकुटा युटाका के साथ राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर चर्चा करते हुए इसमें सहयोग करने के लिए आग्रह किया है। प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक काठमांडू को बर्दीवास से जोड़ने के लिए जापान सरकार ने इस राजमार्ग का निर्माण कराया था। उस समय जापान की तरफ से दावा किया गया था कि भूस्खलन से इस राजमार्ग को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन सितंबर, 2024 में भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण इस राजमार्ग का अधिकांश पहाड़ी हिस्सा पूर्णतरह क्षतिग्रस्त हो गया और राजमार्ग के कई पुल भी टूट गए।

सड़क डिवीजन के सर्वे में पाया गया है कि कावरेपालंचोक के नमोबुद्ध से रोशी के कलधुंगा तक राजमार्ग के 12 किलोमीटर सड़क खंड में से आठ किलोमीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वरिष्ठ डिवीजनल इंजीनियर सुमन योगेश के अनुसार जापान सरकार की जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) ने इस राजमार्ग के क्षतिग्रस्त खंड के पुनर्निर्माण का अध्ययन कर लिया है। भौतिक पूर्वधार तथा परिवहन मंत्रालय ने इस राजमार्ग के पुनर्निर्माण के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये लागत का अनुमान लगाया है। जापान के अलावा सरकार की तरफ से एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक जैसी एजेंसियों से रियायती ऋण के माध्यम से भी राजमार्ग के पुनर्निर्माण की बातचीत चल रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!