
MADHUBANI:- जिप सदस्य चंद्रभूषण साह के घर पर हमला से दहष्त का माहौल
मधुबनी- 02 जनवरी जिला परिषद सदस्य चंद्रभूषण साह के घर पर हमला किया गया। हमले से नव वर्ष का उल्लास डर के माहौल में बदल गया। वहीं पीड़ित जिला परिषद सदस्य चंद्रभूषण साह और स्थानीय लोगों ने प्रशाशन पर मौन रहने का आरोप लगाया है। घटना ने खुटौना थाना क्षेत्र में डर और भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है। खुटौना बाजार के लोग प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। इधर जिला परिषद सदस्य चंद्रभूषण साह ने बताया कि देर रात असामाजिक तत्वों ने मेरे घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया और कई बम फोड़े, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना मिलने के बावजूद खुटौना थाना पुलिस कार्रवाई नही की। वहीं घटना को लेकर फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने घटना की जानकारी प्राप्त होने और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।



