
MADHUBANI:- वर्ष 2024 में 766 तस्कर,कारोबारी और पियक्कड़ किए गए गिरफ्तारः उत्पाद अधीक्षक
मधुबनी- 02 जनवरी। उत्पाद विभाग ने शराब बंदी को सही से पालन करवाने को लेकर 01 जनवरी 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक टीम बनाकर शराब तस्कर और कारोबारी के साथ पियक्कड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां मधुबनी जिले में अलग-अलग जगहों पर शराब तस्कर के खिलाफ गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई का डेटा जारी करते हुए उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर और कारोबारी पर नकेल कसा गया और भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी। उत्पाद विभाग ने वर्ष 2024 में बेहतर कार्य किया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2024 में जिले के आठ हजार 51 स्थान पर छापेमारी किया गया। जिसमें चार हजार 919 अभियुक्त दर्ज किया गया था। इस दौरान चार हजार 901 लोग गिरफ्तार किए गए। जिसमें 766 तस्कर,कारोबारी और पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शराब तस्करी में उपयोग में लाए गए 445 वाहन को जब्त किया। जबकि 91 किलों गांजा भी जब्त किया,जिसकी कीमत लाखों में है। उन्होने बताया कि शराब तस्कर एवं कारोबारी पर कार्रवाई करने पर उत्पाद विभाग की टीम जरा भी पीछे नहीं हटी। सूचना मिलते ही उक्त तस्कर पर कार्रवाई किया गया। उन्होने बताया कि आगे भी इसी तरह तस्करों पर कार्रवाई किया जाएगा।



