
MADHUBANI:- सोना का ठगी करने वाला ठग खुद फंस गया अपराधियों के चंगूल में, पुलिस के कार्रवाई में दो ठग सहित चार अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी- 16 दिसंबर। दो सोना का ठगी करने वाले आरोपी खुद मोस्ट अपराधी के पेच में फंस गया। जहां अपराधियों ने दोनों को किडनैप कर उनके परिवार वालों से फिरौती मांगने लगा। जिसके बाद परिजन ने किडनैप होने की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही मधुबनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपहरणकर्ता सहित दोनों ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को खजौली परिसर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ ने बताया कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी महावीर दास का पुत्र उमेश कुमार दास दूसरे युवक उमेश कामत नकली सोना लेकर लोगों के साथ ठगी करता था। यह दोनों बड़े पैमानो पर यह कार्य करता है। दस महीना पहले दोनों को ठगी का कार्य करते समय घाटा लगा। जहां पंडोल थाना क्षेत्र के निवासी बबलू यादव,राजा यादव,अभिषेक कुमार राय एवं टुनटुन यादव के विरुद्ध मधुबनी जिले के विभिन्न थाना में लुट,हत्या,चोरी का मामला दर्ज है। एसडीपीओ ने बताया कि उमेश कामत एवं उमेश दास नकली सोना को बेचने को लेकर बबलू यादव से संपर्क किया। संपर्क करने के बाद बबलू यादव ने बुलाया। बुलाए गए स्थल पर दोनों पहुंचा। जहां से दोनों का अपहरण कर लिया गया। तथा उमेश कामत एवं उमेश दास के परिजन को फोन कर फिरौती मांगना शुरू किया। फोन पर कहा गया कि पैसा नहीं देने पर जान से मार देंगे। इस अपहरण को लेकर उमेश दास के बड़े भाई ने बाबूबरही थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी। एसडीपीओ ने बताया कि अपहरणकर्ता चारों युवक के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि सोने के ठगी करने वाले दोनों के खिलाफ भी ठगी का मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



