मधुबनी- 08 दिसंबर। मधुबनी शहर में इन दिनों बाईक चोरों का तांडव है। बेखौफ बाईक चोरों का ऐसा तांडव है कि लोग जैसे ही बाईक शहर के चौक-चौराहों पर लगाते हैं कि चार गिरोह का सदस्य वहां पहुंच कर चोरी वारदात को अंजाम देने के लिए जुट जाता है। छह दिसंबर को रहिक थाना क्षेत्र के ईजरा गांव निवासी व्यवसाय मो. फैयाज अपने दुकान का सामान लाने के लिए नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार गये थे। वह अपनी बाईक लगाकर जैसे ही दुकान के अंदर गए। उनके बाद बाईक चोर गिरोह का सदस्य वहां पहुंच गया और बाईक चोरी में लग गया। जहां वह कुछ ही समय में बाईक लेकर वहां से निकल गया। बाईक चोर की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। ईधर ईजरा निवासी मो. फैयाज दुकान का सामान लेकर बाहर निकले, तो उनकी बाईक चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होेंने नगर थाना में बाईक चोरी के संबंध में आवेदन दिया। नगर थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या- 562/24 दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
ईधर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।