
BIHAR:- दरभंगा के शिक्षक की सड़क हादसे में मधुबनी में मौत
मधुबनी- 04 दिसंबर। अज्ञात वाहन की ठोकर से दरभंगा के शिक्षक की मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत के सरकारी विद्यालय के पास मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा शहर के दिलावरपुर दोनार निवासी राजेन्द्र साह के पुत्र मिथिलेश कुमार की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही हो गई। सुचना पाते ही बिस्फी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दिया। तत्पश्चात मृतक व्यक्ति के शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। शव का अन्त्यपरीक्षण होने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया। मृतक का छोटा भाई ने बताया कि मेरा भाई एक वर्ष पुर्व बीपीएससी पुरा करके जाले स्थित काजी बहेरा प्लस टू विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे, जो हमारे परिवार के रौशनी थे। आज अंधकार कर चल बसे हैं। बिस्फी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने अज्ञात वाहन एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।



