मधुबनी- 14 नवंबर। उत्पाद विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर एवं पियक्करों के विरुद्ध तावड़तोड़ कारवाई किया है। उक्त कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और वाहन जब्त किया गया है। वहीं 15 शराब तस्कर एवं 35 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने गुरुवार को दी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले के 82 स्थानों पर उत्पाद टीम के द्वारा विशेष छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान दो हजार तीन सौ 25 लीटर देशी शराब, 10 लीटर देहाती चुलाई शराब, 86 लीटर विदेशी शराब,एक हजार एक सौ किलो ग्राम अधिनिर्णीत शराब बरामद किया गया है। वहीं इस कार्रवाई में नौ वाहन भी पकड़े गए। एक पिकअप,एक चार चक्का और सात बाईक जब्त किए गए हैं। उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना के अरधर पर की गयी है। उत्पाद विभाग के टीम पिछले कई दिनों से शराब तस्कर,कारोबारी और पीने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया है। उन्होने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर एवं पियक्कड़ को न्यायलय को सुपुर्द कर दिया गया।
