हमीरपुर- 01 नवम्बर। हमीरपुर जिले में रील बनाने की नशा युवाओं के सिर चढ़कर अब बोल रहा है। रील बनाने के लिए नौजवान अपनी जान भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते। ताजा मामला शुक्रवार को रील बनाने का सामने आया है जिसमें पच्चीस फीट ऊंचे पुल से युवक ने रील बनाने के चक्कर में नदी में छलांग लगा दी। नदी में आते ही ये युवक गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने भी युवक की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारकर सर्च आपरेशन चलाया है लेकिन अभी तक युवक का कोई भी सुराग पता नहीं चल सका।
हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव निवासी रामकुमार पाल (25) पुत्र दुलीचन्द्र आज अपने साथियों के साथ कस्बा खेड़ा में विरमा नदी के पुल पर पहुंचा था। रील बनाने के लिए इसने कई शाॅट दिए लेकिन पच्चीस फीट ऊंचे विरमा नदी के पुल से नीचे छलांग लगाने का दुस्साहसिक कदम रामकुमार के लिए भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में सुर्खियां बंटोरने के लिए ये युवक विरमा नदी के पुल पर खड़ा हुआ फिर रील बनाने के लिए ये नदी में कूद गया। उसके नदी में कूदते ही रामकुमार गहरे पानी में समा गया। मौके पर मौजूद परिजन और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक की गहरे पानी में जलसमाधि हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को जैसे ही मिली तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च आपरेशन शुरू किया। लेकिन शाम होने के बाद रामकुमार का कोई पता नहीं चल सका। भारी भीड़ नदी के पास एकत्र है। पुलिस ने बताया कि रामकुमार तीन भाईयों में सबसे छोटा था।
युवक के पुल से नदी में छलांग लगाने की रील बना रहे थे दोस्त—
राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम बताया कि रामकुमार स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। ये अपने प्रीतम समेत पांच दोस्तों के साथ कस्बा खेड़ा स्थित विरमा नदी गया था। रामकुमार के एक बार विरमा नदी के पुल से नीचे कूदने का वीडियो दोस्तों ने बना लिया था लेकिन दूसरी बार और रील बनाने के लिए जैसे ही नदी में कूदा तो ये सीने के बल पर नदी के गहरे पानी में समा गया। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर आक्रोश जताया था।
युवक की खोजबीन के लिए रात तक आएगी एसडीआरएफ की टीम—
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च आपरेशन चलाया गया लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिल रही है। बताया कि नदी में डूबे रामकुमार की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है। जल्द ही एसडीआरएफ टीम यहां आकर नदी में सर्च आपरेशन चलाएगी। उधर हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों में दीपावली त्योहार की खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। रामकुमार अविवाहित था।