
MADHUBANI:- दरभंगा के यूवक की मधुबनी में मौत, मामले की तहकीकात में जुटी झंझारपुर थाना पुलिस
मधुबनी- 01 नवंबर। गुरूवार देर शाम अड़रिया संग्राम स्थित मिथिला हाट के पास एक यूवक की मौत का मामला प्रकाष में आया है। यूवक दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के केरवा कोईट गाँव निवासी मुनेश्वर यादव का छोटा पुत्र 24 वर्षीय मोहित यादव घोघरडीहा निवासी राघो झा का ट्रक पर विगत 18 महिने से चालक के रूप में कार्यरत था। वह गुरूवार को दीपावली मनाने के लिए अपने बाईक से जा रहा था। जिसकी जानकारी उन्होने अपने परिजन को दिया था। लेकिन ट्रक मालिक अपने कुछ काम से झंझारपुर भेजा था। जहाँ रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृतक के मालिक ने परिजन को मौत की खबर छुपाते हुए फोन किया कि मोहित की तबियत खराब हो गई है। इसलिए आपलोग झंझारपुर आइए। कुछ ही मिनट के बाद पुनः फोन किया कि सदर अस्पताल मधुबनी आइए। परिजन आनन-फानन में देर शाम मधुबनी सदर अस्पताल पहुँचे। जहां माॅडल अस्पताल के बरामदे पर लावारिस अवस्था में शव को देख होशोहवास हो गए। मृतक के चचेरा भाई अमरजीत यादव ने बताया कि मोहित को विगत आठ महिने से वेतन नहीं दे रहा था, जो बार-बार अपने माता पिता से कहता था। उन्होंने ने शंका जाहिर कर कहा कि दीपावली और छठ पर्व को लेकर अपना बकाया वेतन मांगा जिसपर ट्रक मालिक ने घटना का अंजाम दिया होगा। अगर ऐसी बात नही थी, तो शव को लावारिस अवस्था में अस्पताल में छोड़कर नही फरार होते। वहीं झंझारपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौप दिया और परिजन का फर्द बयान लेकर मामले की तहकीकात में जुट गये हैं। इधर माता पिता एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।