चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन पर छह माह के मिशन पर तीन यात्रियों को भेजा

बीजिंग- 30 अक्टूबर। चीन ने आज अपने अंतरिक्ष स्टेशन पर छह माह के मिशन पर तीन अंतरिक्ष यात्रियों को सफलतापूर्वक भेजा। इस दल में चीन की पहली महिला अंतरिक्ष इंजीनियर वांग यानान के अलावा मिशन कमांडर कैप्टन काई शुझे और सोंग लिंगडोंग शामिल हैं।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार शेनझोऊ-19 अंतरिक्ष यान को उत्तर-पश्चिमी चीन में जियुक्वान अंतरिक्ष लॉन्च केंद्र से तड़के लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट से भेजा गया। इस प्रक्षेपण के करीब 10 मिनट बाद शेनझोऊ-19 रॉकेट से अलगकर निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया।

चीन की मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) ने घोषणा की कि चालक दल के सदस्य अच्छी स्थिति में हैं और यह प्रक्षेपण पूरी तरह कामयाब रहा।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले चीन को इस आशंका से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर कर दिया गया था कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) उसके अंतरिक्ष कार्यक्रम का संचालन करती है। इसके बाद चीन ने खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किया है। वह इस समय इकलौता देश है, जिसके पास खुद का अंतरिक्ष स्टेशन है। चीन ने इसी माह भविष्य के अंतरिक्ष कार्यक्रमों की घोषणा की थी। बीजिंग स्थित एयरोस्पेस नॉलेज पत्रिका की मुख्य संपादक वांग यानान ने जोर देकर कहा कि शेनझोउ-19 मिशन सबसे अलग है। यह चंद्रमा पर भविष्य के आवास के लिए महत्व रखता है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!