मधुबनी शहर में अतिक्रमण खाली कराने गये नगर निगम प्रशासन पर हमला, 3 नामजद सहित 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी- 23 अक्टूबर। नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को मधुबनी शहर के बाड़ा बाजार अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे कर्मचारियों पर दोपहर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। तथा अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर प्रबंधक राजमणि कुमार के साथ लोगों ने खदेड़कर मारपीट किया। धावा दल द्वारा जब्त किये गये एक दर्जन बाइक और सामानों को उपद्रवियों ने छुड़ा लिया। ट्रैक्टर पर जब्त किये गये बाइक को जबरन उतारे जाने के बाद पूरे शहर में अफरातफरी मच गयी। लोगों की भीड़ में कुछ लोगों के द्वारा लगातार उकसाने का काम किया जा रहा था। इसके बाद नगर प्रबंधक के साथ धावा दल की टीम को भीड़ ने दो बार खदेड़ा। सभी को बड़ा बाजार से महंथीलाल चौक तक दौड़ाया। जिसमें चार कर्मी चोटिल हो गये। जिसकी सूचना दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स व पैंथर फोर्स के साथ पहुंचे नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी के आदेश पर दो संदिग्ध को घटना स्थल से पकड़ा गया। हालांकि इसदौरान मची अफरातफरी व धक्का मुक्की में नगर आयुक्त अनिल चौधरी भी सड़क पर गिर गये। उन्हें तत्काल नगर कर्मी व पुलिस फोर्स ने उठाया। आरोपित दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग गये। इसके बाद नगर आयुक्त अनिल चौधरी के निर्देश पर नगर प्रबंधक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें गुड्डु सिंह,हरनाम सिंह,हरभजन सिंह एवं राही होटल के संचालक को नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!