मधुबनी- 13 अक्टूबर। जिले के लदनिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा पिपराही अस्पताल के पास उस समय हुआ जब दोनों बाइक सवार दुर्गा पूजा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। नेपाल के सिरहा जिले के बरियारपट्टी गांव निवासी शिव राम के 18 वर्षीय पुत्र परमेश्वर राम और शैलेंद्र राम के 19 वर्षीय पुत्र शिवशंकर राम एक बाइक पर सवार होकर मेला देखकर घर लौट रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक पर लदनिया थाना क्षेत्र के महथा गांव निवासी महेश साह, उनकी पत्नी पूजा कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार भी मेला देखकर घर लौट रहे थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे महेश साह और उनके पुत्र प्रिंस कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में परमेश्वर राम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जबकि पूजा कुमारी और शिवशंकर राम घायल हैं। घायलों का इलाज पिपराही अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। जहां एक ओर विजय दशमी की धूमधाम थी, वहीं दूसरी ओर इस हादसे से परिवार और इलाके में मातम छा गया है।
