मधुबनी- 06 अक्टुबर। साहरघाट थाना के डायल 112 पुलिस के बर्बरता से जख्मी राहुल कुमार झा ने अब इंसाफ के लिए कोर्ट का सहारा लिया है। पीड़ित ने बेनीपट्टी डीएसपी, एसएचओ,साहरघाट डायल 112 में रहे निलंबित चंद्रभूषण पांडेय और बेनीपट्टी डायल 112 के सुरेंद्र सिंह के खिलाफ कोर्ट नालिसी दर्ज कराई है। मालुम हो कि, गत 18 सितंबर के सुबह गाय लेकर जा रहे राहुल कुमार झा को साहरघाट थाना के डायल 112 के पुलिस के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर सड़क किनारे फेंक दिया था। साहरघाट के डायल 112 की पुलिस बिना किसी सूचना अथवा आदेश के अनाधिकृत रूप से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में आई थी। वापसी के क्रम में राहुल के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में शिकायत के बाद एसपी ने तत्काल चंद्रभूषण पांडेय को निलंबित कर लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया था। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने साहरघाट पुलिस के द्वारा राहुल के साथ मारपीट के विरोध में सड़क जाम कर दिया था। हालांकि, डीएसपी से हुई वार्त्ता के बाद जाम खुल गया।