MADHUBANI:- बेनीपट्टी में स्मार्ट मीटर के विरोध राजद कार्यकर्ताओं का धरना

मधुबनी- 01 अक्टुबर। बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में राजद के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबरन राम की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर हटाने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली के स्मार्ट मीटर हटाओ पुराना मीटर लगाओ के नारे के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विजय कुमार यादव ने किया। राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। बिहार सरकार ने वर्ष 2019 से गांवों में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की थी. पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर में बढ़ा हुआ बिजली बिल उपभोक्ताओं का आ रहा है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी शामिल है। बिहार में लगभग 2.76 मकान है और स्मार्ट मीटर की खड़ाबी से उपभोक्ताओं से कई गुना अधिक राशि की वसूल की जा रही है। जिससे कंपनी को करोड़ों रुपये का अलग से मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार गरीबों का लाइन काटकर शोषण व दोहन करवाने का काम कर रही है। जो चिंता का विषय है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जातीय गणना कराकर 65 फीसदी आरक्षण लागू करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तौर तीन हजार रुपया देने, अरेर और बसैठ को प्रखंड बनाने, मधुबनी-रहिका-अरेर-धकजरी- बेनीपट्टी-पुपरी सीतामढ़ी तक रेल पथ बनाने, भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने, बसे हुए लोगों को पर्चा देने, 22 लाख एकड़ भूदानी जमीन को गरीबों के बीच वितरण करने व अन्य मांगों पर राज्य और केंद्र सरकार अविलंब द्वारा कार्रवाई करने की बात कही। मांगों में मनरेगा योजना में जेसीबी के बदले मजदूरों से कार्य कराने व किये गये कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के नाम पर शोषण बंद करने, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने, राज्य में हो रही हत्या, लूट, राहजनी, बलात्कार व आगजनी जैसी आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने समेत अन्य मांगें भी शामिल थी. कार्यक्रम के अंत में राजद कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। मौके पर राजद नेत्री ललिता कुमारी, कार्यकर्ता ललित सिंह, राम विनय प्रधान, एससी एसटी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, कामेश्वर यादव, राजेंद्र कामत, अशोक कुमार, ओम प्रकाश यादव, चुल्हाई झा, गंगा यादव, मो. अलाउद्दीन व रवि कुमार प्रसाद समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!