मधुबनी- 25 सितंबर। बेनीपट्टी थाना के बनकट्टा चोक के निकट धराये दोनों अपराधियो से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। धराये अपराधी जगत गांव के बेचन यादव के पुत्र अमर कुमार यादव एवं सूरज यादव के पुत्र दिवाकर कुमार यादव उर्फ लाल के रूप में हुई है। बुधवार को बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती ने प्रेस वार्त्ता कर बताया कि, बनकट्टा में हुई वाहन जांच के दौरान दोनों युवक को जांच के लिए सहायक अवर निरीक्षक रंजीत यादव ने इशारा किया तो पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगा और कछडा के ग्रामीण सड़क की ओर मुड़ गया। जिस पर पुलिस ने पीछा शुरू किया। वही, दोनों युवक बाइक तेजी से चलाने के कारण सड़क पर बाइक लेकर ही गिर गए। पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ कर तलाशी लिया तो अमर कुमार यादव के कमर से देसी पिस्टल बरामद हुआ। जब पिस्टल को अनलोड किया गया तो एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। वही दिवाकर के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। डीएसपी ने कहा कि हथियार और कारतूस बरामद होते ही दोनों युवक को हिरासत में लिया गया और बाइक को भी जब्त किया गया। जब्त बाइक की जांच हुई तो बाइक भी चोरी की निकली। दोनों धराये आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने हाल ही में हुई सुनील झा हत्याकांड को लेकर भी पूछताछ की गई है। पुलिस दोनों का मोबाइल सीडीआर खंगालेगी। इसके लिए भी निर्देशित किया जा चुका है। इस दौरान बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत यादव सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।
