
MADHUBANI:- दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत
मधुबनी- 23 सितंबर। ललमनियां थाना क्षेत्र के तोरियाही कालेज के पास एनएच 227 पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। जबकि तीन घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग बाइक पर चार युवक सवार थे। एक बाइक सवार लौकहा से ललमनियां की ओर आ रहा था। वहीं दूसरे बाइक सवार ललमनियां से लौकहा की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक सवार की रफ्तार अत्यधिक थी और अचानक आमने-सामने की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार एन एच पर घसिटते हुए दूर जाकर गिरा जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गई। ललमनियां पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा और ग्रामिणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए खुटौना सीएचसी लाया गया जहां स्थित को भांपकर डाक्टरों ने मधुबनी रेफर कर दिया है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। मृतक की पहचान युक्ति लाल साह के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा साह जो लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी गांव का रहने वाला बताया है जिन्होंने उसी गांव के अपने क्लास साथी 23 वर्षीय मनिष कुमार झा के साथ बाइक पर सवार होकर घर से ललमनियां के तोरियाही कालेज में 12 वीं की फार्म जमा करने के लिए आ रहा था। तथा दूसरा घायल बाइक सवार रघुनंदन मंडल के 25 वर्षीय पुत्र अविकांत कुमार अपने साथी रामदुलार जो सनपतहा सरायगढ़ भपटियाही, थाना भपटियाही, जिला सुपौल का रहने वाला बताया गया है जो ओटीपी यूटयूब चैनल की रिपोर्टिंग कर ललमनियां से लौट रहा था। बतादें कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।



