मधुबनी- 19 सितबंर। बेनीपट्टी प्रखंड के सन्हौली गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के विरोध में बेनीपट्टी-सीतामढ़ी सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण ने सड़क पर बांस बल्ला लगाकर सड़क पर दर्जनों महिलाओं और बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों भाग में वाहनों की कतार लग गयी। गर्मी में बाइक चालक से लेकर आम यात्री परेशान दिखे।
बताया जा रहा है कि, गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मी सन्हौली गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गए थे। जहां ग्रामीणों ने मीटर का विरोध करते हुए लगाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण बिजली आपूर्ति बंद होने की आशंका जताते हुए विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे लोगों का कहना है कि हमलोग स्मार्ट मीटर नहीं लगाएंगे। विभाग हमलोगों को लिखित दे, की हमलोगों की लाइन नहीं काटी जाएगी। उधर, जाम के दौरान गांव के ट्रांसफार्मर का एक फ्यूज उड़ गया। जिसे दुरुस्त करने गए मिस्त्री को भी लोगों ने बंधक बना लिया। उधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार मौके पर पहुँच कर वार्त्ता का प्रयास किया, लेकिन, लोग वार्ता करने के लिए तैयार नहीं होते दिख रहे है।