इस्लामाबाद- 31 अगस्त। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में लंबे समय से अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान के इलाज में कोताही के सवाल पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच मौखिक झड़प के बाद नेशनल असेंबली में अराजकता फैल गई।
इस दौरान योजना एवं विकासमंत्री अहसान इकबाल और हनीफ अब्बासी ने अपने तीखे भाषणों में इमरान खान कार्यकाल में विरोधियों पर दमन का आरोप लगाया। इस पर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और जोरदार नारे लगाए। अब्बासी के भाषण के दौरान सदन के गलियारे में दोनों पक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। यह देख स्पीकर अयाज सादिक ने बैठक सोमवार शाम तक के लिए स्थगित कर दी।
व्यवस्था के प्रश्न पर नेता विपक्ष उमर अयूब खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में पीटीआई संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान के साथ कथित दुर्व्यवहार की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि खान को उनके परिवार और पार्टी नेताओं से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें विदेश में रहने वाले अपने बेटों से फोन पर बात करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। जेल अधिकारी और सुरक्षाकर्मी पार्टी सांसदों का अपमान करते हैं। पीटीआई सांसदों को जेल में बंद अपने नेता से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
नेता विपक्ष ने अपने भाषण में जेल में इमरान की सुविधाएं बंद करने के सरकार के फैसले, बलूचिस्तान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति, पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के कथित राजनीतिक उत्पीड़न और यूटिलिटी स्टोर्स कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन का मुद्दा भी उठाया। इसका जवाब देते हुए योजना और विकासमंत्री अहसान इकबाल ने नेता विपक्ष खान से मीडिया के सामने हंगामा करने के बजाय अदालतों में अपनी बेगुनाही साबित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित पीएमएल-एन के लगभग सभी वरिष्ठ नेता जेल में रहे और अदालतों के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित की है। अहसान इकबाल के जवाब पर नेता विपक्ष और कई सदस्य खड़े हो गए और स्पीकर से मंत्री के दावे का जवाब देने के लिए उन्हें बोलने का मौका देने के लिए कहा। मगर स्पीकर ने पीएमएल-एन एमएनए हनीफ अब्बासी को बोलने का मौका दिया।
हनीफ अब्बासी ने इमरान खान के खिलाफ कुछ ‘व्यक्तिगत’ टिप्पणी से अपनी बात शुरू की। पीटीआई सदस्यों के कड़े विरोध के कारण वह अपना भाषण पूरा नहीं कर सके। विपक्ष ने अब्बासी के इस आरोप पर विरोध किया कि जेल में बंद नेता को ‘कोकीन और हेरोइन’ की आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने स्पीकर से ऐसी टिप्पणी हटाने की मांग की। स्पीकर ने कौन सी टिप्पणी हटाई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।