
MADHUBANI:- जयनगर में प्राईवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद चिकित्सक व कर्मी फरार
मधुबनी-08 अगस्त। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में फर्जी नर्सिंग होम ने डेढ़ माह के भीतर तीन महिलाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। गुरुवार को शहर के कमला रोड कोयला डीपू के सभी संचालित एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान एक महिला की मौत होने पर परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। हालांकि मरीज की स्थिति नाजुक की सूचना मिलते ही नर्सिंग होम संचालक ने बोर्ड को हटा कर नर्सिंग होम में ताला लगा कर फरार हो गया। मृतक की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के पीठवा टोला निवासी संतोष यादव की 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में किया गया है। मृतक के पति ने बताया गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी को डीएनई कराने के लिए उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मी के द्वारा आपरेशन किया गया। आपरेशन करने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने के क्रम में नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीज के स्वजनों को दरभंगा ले जाने की सलाह दी गईं। स्वजनों के द्वारा महिला को एम्बुलेंस के माध्यम दरभंगा ले जाया जा रहा था। दुल्लीपट्टी के समीप महिला की स्थिति और अधिक खराब होने और मृत्यु होने की सूचना एम्बुलेंस चालक द्वारा इसकी सूचना नर्सिंग होम संचालक को दिया गया। महिला की स्थिति मिलते ही नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम में ताला लगा कर फरार हो गया। स्वजनों ने महिला के शव को एम्बुलेंस के साथ नर्सिंग होम के पास आया तो नर्सिंग होम में लागा लगा पाया। बतादें कि बीते 30 जून को शहर के एम बाजार के सामने गली में एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान लदनियां की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। जबकि 4 जुलाई को किसान भवन के समीप एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान हरलाखी की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई थी। डेढ़ महिना के भीतर प्राईवेट नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के लिए तैयार हो तो पुलिस सहयोग करने के लिए तैयार है।



