
बिहार
MADHUBANI:- बढ़ते अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन का प्रतिरोध मार्च 20 जुलाई को
मधुबनी- 18 जुलाई। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक सीपीआई जिला सचिव मिथिलेश झा के अध्यक्षता में सीपीआई जिला कार्यालय शहीद भवन में आयोजित हुई। जिसमें बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ 20 जुलाई को मधुबनी रेलवे से जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओ ने संयुक्त तौर पर विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गहरी निंदा की। बैठक में राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, राजेंद्र यादव, भाकपा माले के श्याम पंडित, विश्वंबर कामत,श्रवन राम,वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सहनी,विशुनदेव चोधरी,संजय सहनी, माकपा के कॉ.दिलीप झा,सीपीआई के सत्यनारायण राय सहित अन्य मौजूद थे।



