
MADHUBANI:- अंधराठाढ़ी के 47 गरीब भूमिहीन परिवारों के बीचबंदोबस्ती पर्चा का वितरण, मौके पर बोले DM अरविंद कुमार वर्मा, कहा- लाभुकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना प्रशासन कीसर्वोच्च प्राथमिकता
मधुबनी- 04 जूलाई। जिलधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अंधराठाढ़ी के 47 गरीब भूमिहीन परिवारों के बीच गैर मजरूआ मलिक जमीन का बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया। ये सभी गरीब भूमिहीन परिवार अंधराठाढ़ी के जलसेन,मोजा एवं जमेला पंचायत के है। जिलधिकारी के हाथों भूमि का पर्चा पाकर उमा देवी,रंजू देवी,मल्ही देवी, पवित्री देवी,मुन्नी देवी,पूजा देवी,अमेरिका देवी,मालती देवी,राधा देवी सहित सभी की आंखों मेंइसकी खुशी देखी जा सकती थी। उन्होंने इसको लेकर खुशी व्यक्त करते हुए सरकार को धन्यवाद भी दिया। जिलधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की सभी गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पूरी सहजता के साथपहुचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर एडीएम शैलेश कुमार,डीसीएलआर चंदन कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, सीओ अंधराठाढ़ी आदिउपस्थित थे।