ICC की ताजा रैंकिंग में नंबर वन T-20 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली- 03 जुलाई। T-20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय जीत के सूत्रधार रहे हार्दिक पांड्या बुधवार को जारी हरफममौला खिलाड़ियों की आईसीसी टी20आई रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

पांड्या श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की बराबरी पर पहुंच गए। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 151.57 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और आठ मैचों में 11 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लिए और आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर भारत को अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने में मदद की।

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग के शीर्ष 10 में अन्य बदलावों में मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन एक स्थान ऊपर चढ़े, जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चार स्थान गिरकर शीर्ष पांच से बाहर हो गए।

आईसीसी पुरुष T-20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग—

1. हार्दिक पांड्या (भारत)

1. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

3. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)

4. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)

5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

6. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)

7. दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल)

8. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)

9. एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका)

10. मोईन अली (इंग्लैंड)

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!