
MADHUBANI:- खाद्यान्न गबन मामले में बेलही पूर्वी पंचायत के पीडीएस विक्रेता पर FIR दर्ज
मधुबनी- 27 मई। खाद्यान्न गबन मामले में जयनगर के एसडीएम वीरेंद्र कुमार के आदेश पर आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु ने जयनगर प्रखंड के बेलही पूर्वी पंचायत के पीडीएस विक्रेता लीला देवी पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने थाना कांड संख्या-129/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बेलही पूर्वी पंचायत के पीडीएस विक्रेता लीला कुमारी पर पूर्व में एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए लाइसेंस को रद्द किया था। जानकारी अनुसार लीला कुमारी का लाइसेंस रद्द होने के बाद उसके पास मशीन में बचे 317.48 क्विंटल गेहूं व 624.30 क्विंटल चावल लीला कुमारी को देने व लाभुकों के बीच वितरण करवाने के निर्देश दिया गया था। परंतू निर्देश मिलने के बावजूद लीला कुमारी के द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया। लीला कुमारी के द्वारा रोहित कुमार महरा को पीएमजीकेएवाई योजना के 67.55 क्विंटल गेहूं और 263.29 क्विंटल चावल वापस किया गया था। जबकि एनएफएसए योजना के 317.48 क्विंटल गेहूं और 624.30 क्विंटल चावल एवं प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का 45.01 क्विंटल गेहूं और 95.72 क्विंटल चावल उन्हें वापस करना था। लेकिन उनके द्वारा खाद्यान्न वापस नहीं करने पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कोई जबाव नहीं दिया गया। उनके द्वारा खाद्यान्न गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।



