
MADHUBANI:- सीबीएसई परीक्षा में श्वेता प्रिया और श्रेया सुमन को मिली सफलता
मधुबनी- 14 मई। सीबीएसई द्वारा संचालित 12वीं की परीक्षा के कला संकाय में शिक्षक ललित कुमार ठाकुर एवं शिक्षिका आशा कुमारी की प्रथम पुत्री श्वेता प्रिया ने 94 प्रतिशत अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि उन्ही की छोटी बहन श्रेया सुमन भी 10वीं की परीक्षा में 84.2 प्रतिशत अंक लाकर परिवार को दोहरी खुशी प्रदान की है। दोनो बहन बचपन से ही पढने में मेधावी थी। श्वेता की दशवीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी मधुबनी से हुई है। 10वीं में इन्हें 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। 12वीं की पढाई इन्होंने आवासीय विद्यालय राजनगर से किया था तथा अपनी इस सफलता के लिए माता पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों को इसका श्रेय दिया है। आगे चलकर ये न्यायिक सेवा में जा कर देश की सेवा करना चाहती है। श्रेया सुमन ने बताया कि कि वे मैडोना इंग्लिश स्कूल की छात्रा है। उन्होंने परीक्षा के लिए जो मेहनत की थी उसके अनुरूप परिणाम नहीं आया परंतु वे आगे और कड़ी मेहनत करते हुए बेहतर करने का प्रयास करेंगे।



